सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया फ्री में बांटेगी 1 लाख दीये

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (SCOI) ने जरुरतमंदों को दीप दान करने का अभियान शुरू किया है। बुधवार को इसकी शुरुआत हो गई। शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल ने कई परिवारों को दीए दान किए। ये कार्यक्रम रायपुर के तेलीबांधा तालाब में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान संत युधिष्ठिर लाल ने कहा कि भारत प्रभु राम-कृष्ण की भूमि है। यहां दीप का बहुत महत्व है। जो देश से प्रेम करता है वो यहां कि मिट्टी से प्रेम करता है। देश की मिट्‌टी से बने दीये लोगों की जिंदगियों में रोशनी लाते हैं। मेरी यही कामना है कि हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली का उजियारा हो। काउंसिल के इस अभियान को सराहते हुए संत ने कहा कि समाज में बांटने की परंपरा का विस्तार होगा तो सक्षम वर्ग गरीबों तक खुशियां पहुंचा सकता है। सिंधी समुदाय यही प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षद अजित कुकरेजा, भाजपा नेता पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, आनन्द कुकरेजा,राम गिडलानी ,अमर गिदवानी,उदय शदाणी मौजूद रहे।

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (SCOI) के प्रेसीडेंट ललित जयसिंघ ने बताया कि काउंसिल की तरफ से इस बार 1 लाख दीपक दान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान का मकसद न सिर्फ लोंगों को दीपावली पर दीपक देना है बल्कि वो कुम्हार जिन्हें आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है, उन्हें भी आय का साधन मुहैया कराना है। ये दीपक रायपुर और आस-पास के कुम्हारों से खरीदें गए हैं, ताकि सम्मान से उन्हें भी आर्थिक मदद मिले।

इन जगहों से ले सकतें हैं फ्री में दीये

काउंसिल का ये अभियान तीन दिनों तक जारी रहेगा। गुरुवार 20 अक्टूबर को कटोरा तालाब चौक और शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड के पास दीपक बांटे जाएंगे। 21 अक्टूबर शुक्रवार को पंडरी कपड़ा मार्केट और लाखे नगर चौक में दीपक वितरण होगा। 22 अक्टूबर शनिवार को न्यू राजेंद्र नगर झूलेलाल मूर्ति के सामने दीया वितरण होगा। काउंसिल के युवा विंग अध्यक्ष रवि ग्वालानी,महामंत्री सुनील वाधवा,गौतम रेलवानी समेत अन्य पदाधिकारियों की टीम लोगों को दीपक वितरित करेगी।