सोसायटी के प्रबंधकों को नहीं हुआ भुगतान, धान खरीदी में अव्यवस्था का संकट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। धान खरीदी पर अव्यवस्था के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पूरे प्रदेश में सोसायटी जहा धान की खरीदी होती है, वहां प्रबंधन भुगतान न होने से नाराज हैं। खबर है कि जल्द ही सोसायटी प्रबंधकों का संगठन हड़ताल पर भी जा सकता है। इस मसले पर चिंता जताते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा है कि इससे धान खरीदी प्रभावित होगी और आम किसान परेशान।

धान खरीदी प्रभावित होने की आशंका व्यक्त करते हुए प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने दावा किया है कि 143 सोसाइटी का 20 करोड़ का भुगतान पिछले वर्ष से बकाया है । सोसाइटी कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । राज्य की खस्ताहाल हो रही वित्तीय स्थिति को लेकर ओपी चौधरी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी प्रबंधकों को पिछले साल के बकाया कमीशन का भुगतान न होने से प्रबंधक इस वर्ष धान की खरीदी की तैयारी कैसे करेंगे ? यह समझ से परे है।

ओपी ने कहा सोसाइटी प्रबंधकों ने अपने सक्षम अधिकारियों को इस समस्या से लिखित में अवगत करा दिया है। वो हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं। इससे एक नंबर से शुरू होने वाली धान की खरीदी प्रभावित होगी । ओपी चौधरी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा सोसाइटी प्रबंधकों का भुगतान अविलंब दे दिया जाना चाहिए। ताकि किसानों को परेशानी न हो, ऐसा होने पर भाजपा पूरे प्रदेश में किसानों की खातिर आंदोलन करेगी।