बलौदाबाजार। भीषण सड़क हादसे में 2 युवक की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब बाइक सवार दो युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना बलौदाबाजार के कसडोल की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक कसडोल थाना क्षेत्र के दर्रा गांव के करीब देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 130(बी) के कसडोल-लवन मुख्यमार्ग की बतायी जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक के शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है।