पुलिस की वर्दी पहन लोगों से करने लगा वसूली, गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदा बाजार- भाटापारा। सीआरपीएफ से बर्खास्त हुए जवान को वर्दी का ऐसा सुरूर चढ़ा कि वर्दी पहन लोगों से वसूली करने लगा। पुलिस ने इस वसूलीबाज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ में उसके कब्जे से पुलिस की नकली वर्दी भी जब्त की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लवन चौकी क्षेत्र के ग्राम धौराभाटा निवासी भूपेंद्र कुर्रे के द्वारा लवन चौकी में शिकायत देते हुए बताया गया कि उसके घर पर 7 जुलाई को संतोष कुर्रे के द्वारा पहुँच कर धमकी दी गई थी कि तुम्हारे द्वारा शराब बेची जाती है व सट्टा खिलाया जाता है इसलिए तुम्हें जेल भेजूंगा। यदि बचना हो तो दस्य हजार हर माह देना पड़ेगा। जिससे डर कर उसके द्वारा आरोपी के फोन पे नम्बर पर 13 बार मे 9960 रुपये भेजा गया व 6 हजार रुपये नकद दी गई। कुल 15960 रुपये उससे आरोपी ने ठगी की। मामले की शिकायत मिलने पर 171, 384, 420 ipc के तहत अपराध कायम कर आरोपी की तलाश की गई।

पतासाजी के बाद आरोपी 35 वर्षीय सँतोष कुमार कुर्रे को उसके गृहग्राम सरखोर चौकी लवन थाना कसडोल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने अन्य ग्रामों व राहगीरों से फर्जी पुलिस अफसर बन कर वसूली की है पर किसी ने भी भय के चलते एफआईआर लिखवाने की हिम्मत नही की। उसके पास से सब इंस्पेक्टर की वर्दी, मोटर साइकिल व कई बैंको की पासबुक बरामद की गई।

सीआरपीएफ से हुआ था बर्खास्त

आरोपी संतोष कुर्रे सीआरपीएफ में 111 वीं बटालियन का जवान था। वह आरक्षक के पद पर बस्तर में पदस्थ था। लगातार अनुपस्थित रहने के चलते उसे फरवरी माह में ही बर्खास्त कर दिया गया था। उसने लवन चौकी में पदस्थ पुलिसकर्मियों के नाम पता कर रखे थे जिनके सहारे वह वसूली करता था। उसने लवन चौकी में पदस्थ एक आरक्षक का नाम पता कर उसके नाम से भी खुद को उक्त आरक्षक बता कर वसूली की थी। कुछ दिनों पूर्व लवन पुलिस ने एक शराब कोचिये को पकड़ा था तब उसने बताया था कि लवन में पदस्थ दो स्टार पुलिस अधिकारी को वह शराब बेचने के लिये प्रतिमाह पैसे देता हैं ताकि उस पर अवैध शराब बेचने की कार्यवाही न हो सके। उसी समय मे पुलिस चौकस हो गई थी और उक्त फर्जी वर्दी धारी सब इंस्पेक्टर की तलाश कर रही थी तभी इसी बीच एक पीडित ने भी पुलिस चौकी आकर उक्त फर्जी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर करवा दी। और वह पकड़ा गया।