सौतेली मां ने जहरीला चिकन बनाकर तीन नाबालिग मासूम बच्चों को खिलाया, एक बच्चे की मौत

Chhattisgarh Crimes

झारखंड। मां की ममता को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. एक मां अपने बच्चों के लिए दुनिया से कम नहीं होती. वहीं झारखंड में एक कलयुगी मां ने मां की ममता को कलंकित कर दिया. तीन नाबालिग मासूम बच्चों को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया. एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

मां की ममता को शर्मसार करने वाली यह घटना झारखंड के गिरिडीह जिले के तीसरे थाना क्षेत्र के गड़कुरा पंचायत के रोहताड़ गांव में हुई. यहां कलयुगी सौतेली मां सुनीता हांसदा ने पति सुनील सोरेन की पहली पत्नी से जन्मे 3 वर्षीय अनिल सोरेन, 8 वर्षीय शंकर सोरेन व 12 वर्षीय विजय सोरेन को घर में जहर मिलाकर चिकन और चावल बनाया, फिर बच्चों को खिला दिया.

हालांकि, 12 वर्षीय विजय सोरेन ने यह कहकर खाना बीच में ही छोड़ दिया कि खाना अच्छा नहीं लगा. वहीं 3 साल के मासूम अनिल सोरेन और 8 साल के शंकर सोरेन को कलयुगी सौतेली मां सुनीता हांसदा ने अपने हाथों से जहर मिला हुआ खाना खिला दिया.

रोहताड़ गांव में जैसे ही सौतेली मां ने नाबालिग बच्चों को जहर पिलाया और एक बच्चे की मौत हुई तो तीसरे थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में दलबल गांव पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी ली.

बच्चों को जहरीला खाना खिलाने के मामले में फरार चल रही सौतेली मां सुनीता हांसदा को ग्रामीणों की मदद से गोरियाचू गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी सौतेली मां सुनीता हंसता ने उससे सख्ती से पूछताछ की.

पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने पति सुनील सोरेन की पहली पत्नी शाउलिन मरांडी के बच्चों को मारने के इरादे से घर में चिकन और चावल पकाया था, जिसमें उसने जहर मिला दिया. वह अपने पति की पहली पत्नी से पैदा हुए बच्चों को नहीं देखना चाहती थी, इसलिए उसने एक-एक करके सभी बच्चों को मारने के लिए खाने में जहर मिला दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक रोहतांड़ निवासी सुनील सोरेन की पहली पत्नी शाउलिन मरांडी की दो साल पहले सांप के काटने से मौत हो गई थी. दोनों के चार बेटे और एक बेटी है. सुनील सोरेन ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद घर और बच्चों की देखभाल के लिए गिरिडीह जिले के गाओना थाना क्षेत्र के गोरियाचू गांव की रहने वाली सुनीता हांसदा से इसी साल शादी कर ली थी.

शादी के कुछ ही महीनों के अंदर सुनील सोरेन की पहली पत्नी से पैदा हुए बच्चों के प्रति सौतेली मां सुनीता हांसदा का व्यवहार बदल गया. आखिरकार सौतेली मां ने खौफनाक कदम उठाया और बच्चों को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे एक मासूम की मौत हो गई.