सुब्रमण्यम स्वामी बोले राम मंदिर में मोदी की कोई भूमिका नहीं, राजीव गांधी को दिया श्रेय

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा बयान आया है। जिसमे उन्होने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में पीएम मोदी की नहीं बल्कि राजीव गांधी की भूमिका रही है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी ने सरकार में रहते हुए उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसे वह जानते हैं।

एक टीवी के एक प्रोग्राम में स्वामी ने कहा, प्रधानमंत्री का तो इसमें कोई योगदान नहीं हैं… राम मंदिर में। सारी बहस तो की हम लोगों ने। सरकार की तरफ से उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जो मैं जानता हूं कि हम कह सकते कि निर्णय आया है। वास्तव में जिन्होंने काम किया है, उनका मैंने नाम दिया है। पहले- राजीव गांधी।

हालांकि स्वामी ने पहली बार इस तरह का बयान नहीं दिया है। इससे पहले उन्होने कहा था कि राम मंदिर में प्रधानमंत्री का कोई योगदान नहीं है। सारी बहस हमने की। जहां तक मैं जानता हूं सरकार की तरफ से उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसके बारे में कह सकें कि उसकी वजह से निर्णय आया है।

स्वामी ने ये भी कहा था कि वाजपेयी ने भी इसमें अड़ंगा अड़ाया था। अशोक सिंहल ने उन्हें ये बात बतायी थी। भाजपा सांसद ने कहा कि राम सेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने के लिए फाइल प्रधानमंत्री की टेबल पर पिछले 5 साल से पड़ी है लेकिन उन्होंने अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

स्वामी ने अपने एक बयान में कहा था कि राजीव गांधी अगर दोबारा पीएम बनते तो अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो चुका होता। उन्होने बताया, राजीव गांधी ने विवादित स्थल का ताला खुलवा दिया था और राम मंदिर के लिए शिलान्यास कार्यक्रम की अनुमति भी दे दी थी लेकिन उनके असामयिक निधन से चीजें बदल गईं।

हालांकि, बीजेपी सांसद का यह इंटरव्यू कब का है? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं, मगर उन्हीं की पार्टी के दिल्ली के हरि नगर से विधायक तेजिंदर सिंह बग्गा ने इस पर उन्हें घेरा है। बग्गा ने पीएम को लेकर दिए बयान के लिए स्वामी को गिरगिट कर करार दे दिया।

सुब्रमण्यम स्वामी के इस बयान पर दिल्ली के हरि नगर से विधायक तेजिंदर सिंह बग्गा ने स्वामी को गिरगिट कर करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया, गिरगिट स्वामी कह रहे हैं कि पीएम मोदी का राम मंदिर की निर्माण प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं है और वह राजीव गांधी को इसके लिए श्रेय दे रहे हैं।