भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया ने पहले वनडे में जो लो स्कोरिंग हुआ था जैसे-तैसे 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया था। उसके बाद उम्मीद थी कि टीम दूसरे वनडे में ही सीरीज कब्जा लेगी। इस उम्मीद को रोहित शर्मा ने ओवरकॉन्फिडेंस बनाया और वह खुद व विराट कोहली को इस मैच के लिए रेस्ट दे बैठे। वहीं हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई। एक तरह से पूरी युवा टीम मैदान पर उतरी। जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले पूरी टीम इंडिया को 181 रनों पर समेट दिया। जवाब में 182 रनों का लक्ष्य महज 4 विकेट खोकर हासिल किया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
उल्टा पड़ा दांव
टीम इंडिया जो अबसे दो महीनो ंके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बतौर मेजबान और सबसे बड़े दावेदार के रूप में उतरने वाली है, उसे वर्ल्ड कप के लिए जो टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई उसने 6 विकेट से मात दे दी। यहां से टीम इंडिया के लिए साफ कहा जा सकता है कि जो दांव उन्होंने वेस्टइंडीज को हल्के में लेकर खेला था वो उनके लिए उल्टा पड़ गया। पहले मैच में भी विंडीज के गेंदबाजों ने 115 रनों के लक्ष्य में ही भारत के पांच विकेट गिरा लिए थे। वहां भी रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। यहां तो यह दो दिग्गज मैच में ही नहीं उतरे। इस ओवरकॉन्फिडेंस का फायदा विंडीज की टीम ने अपना कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए उठाया और 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
मैच में क्या-क्या हुआ?
संक्षिप्त में अगर आपको बताएं तो, टॉस हारकर पहले खेलते उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल और ईशान किशन ने 90 रनों की शुरुआत दी थी। इसके बाद पूरी टीम 181 रनों पर सिमट गई, यानी 91 रन में ही 10 विकेट गिर गए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो गिल और किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन उसके बाद सैमसन 9, अक्षर 1 और हार्दिक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। किशन ने 55 और शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली थी। बारिश के बाद दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो धीरे-धीरे सूर्यकुमार यादव और रवींद्र जडेजा ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन जडेजा ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बन गए। अगले ही ओवर में सूर्या ने भी गुदाकेश मोती की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और अंत में टीम इंडिया 40.5 ओवर में सिर्फ 181 रनों पर सिमट गई।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए और सीरीज में बराबरी करने के लिए अब 182 रनों की जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। काइल मायर्स ने शुरुआत से ही मैच को भारत की पकड़ से दूर करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए। मायर्स और ब्रैंडन किंग की जोड़ी ने 8.2 ओवर में ही 53 रन जोड़ दिए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने टीम की वापसी करवाई और बैक टू बैक तीन विकेट झटके। इसके बाद कुलदीप यादव ने भी शिमरोन हेटमायर को क्लीन बोल्ड किया और चौथा विकेट भारत को दिलाया। पर कैरेबियाई कप्तान शाय होप एक छोर पर डटे रहे और विंडीज की जीत की उम्मीदों को आगे ले जाते दिखे। फिर कार्टी और होप ने 91 रनों की नाबाद पार्टनरशिप पांचवें विकेट के लिए की और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। होप 63 और कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद रहे। अब यह हार भारत के लिए जहां आंखें खोलने वाली है वहीं विंडीज के लिए उम्मीदें जगाने वाली जीत है। अब तीसरा वनडे जो 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा वहां सीरीज का फैसला होगा।