जशपुर की खूबसूरत वादियों ने बॉलीवुड को लुभाया, शूटिंग के लिए पहुंची ‘सीआईडी’ की टीम…

Chhattisgarh Crimes

जशपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की हिन्दी फिल्मों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की उदार नीति का असर नजर आने लगा है. जशपुर के पत्थलगांव, बगीचा और पंडरापाठ की खूबसूरत वादियों में बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हो रही है. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के साथ-साथ कलाकार भी जिले की खूबसूरत वादियों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.

लोकप्रिय बॉलीवुड सीरियल ‘सीआईडी’ के कलाकार आदित्य श्रीवास्तव और उषा जाधव, आकांक्षा पिंगले, डायरेक्टर अविनाश दास एवं कनिका वर्मा और प्रोड्यूसर अनीस रंजन की टीम ने जशपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन किया. बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों ने स्कूली बच्चों से रू-ब-रू होकर उनका उत्साहवर्धन किया.

अपने बीच फिल्म के डारेक्टर और कलाकार को देख बच्चें बहुत खुश हुए. बच्चों ने बताया कि अभी तक हम इन कलाकारों को सीआईडी सीरियल में ही देखते थे. आज आमने-सामने देखने का मौका मिला है. सीआईडी की टीम ने बच्चों के साथ सैल्फी भी ली. टीम ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य बना कर सभी बच्चें अच्छे से पढ़ाई करें.

हिन्दी फिल्म के प्रोड्यूसर अनीश रंजन, डायरेक्टर कनिका वर्मा, सीआईडी के आदित्य श्रीवास्तव, आकांक्षा पिंगले ने जशपुर के सी मार्ट का भी अवलोकन किया. प्रकृति की गोद में बसा जशपुर इन कलाकारों को इतना सुन्दर लगा कि दूसरे लोगों से भी एक बार जरूर आने की बात कही. इन कलाकारों ने जशपुर का काजू, ग्रीन टी, सुगंधित जवाफूल चावल, बांस की टोकरी के साथ अन्य उत्पाद की खरीदारी भी की.

Exit mobile version