रोड किनारे झाड़ियों में मिली युवक की लाश

Chhattisgarh Crimes

डोंगरगढ़। मुरमुंदा के पास झाड़ियों के पीछे बुधवार को एक युवक की लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मामला नगर से 8 किमी दूर मुरमुंदा के पास का है।

पुलिस ने बताया कि डोंगरगढ़ के वार्ड क्रं. 2 दंतेश्वरी वार्ड निवासी युवक का शव आज सुबह मुरमुंदा के पास रोड के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही डोंगरगढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव की पहचान की गई तो पता चला कि युवक का नाम अविनाश रामटेके उम्र 24 वर्ष निवासी डोंगरगढ़ वार्ड नं. 2 दंतेश्वरी वार्ड का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार युवक के गर्दन, पेट और आंख के पास धारदार हथियार से वार किया गया है। पुलिस ने घटना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version