सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से भेंट कर आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में वन अधिकार पट्टे के लिए विशेष शिविर लगाने की मांग की

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। छ.ग.सर्वआदिवासी समाज जिला महासमुन्द के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर डोमनसिंह से मुलाकात की। इस सौजन्य मुलाकात के दौरान आदिवासियों के संवैधानिक रक्षा व अधिकार से संबंधित चर्चा करते हुए छ.ग.सर्व आदिवासी समाज (पं.क्र.4230/8.4.2013) जिला महासमुन्द के जिला प्रबंकारिणी समिति सहित पांचों ब्लाक महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सरायपाली के प्रबंधकारिणी समिति की सूची को विधिमान्य प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह द्वारा अनुमोदन किये जाने पश्चात महासमुन्द कलेक्टर को प्रदाय किया गया,तथा वैधानिक कार्यवाही में सहयोग की अपेक्षा की गुजारिश किया गया।

आदिवासी बहुल ग्रामों में प्राथमिकताक्रम में विकास कार्यों सहित वन अधिकार पट्टे के लिए विशेष शिविर के माध्यम से गति लाने की बातों को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। आवासीय एकलव्य विद्यालय भोरिंग में नवनिर्मित भवन को हस्तांतरित कर अध्ययन-अध्यापन किये जाने का आग्रह को भी कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। छ.ग.सर्व आदिवासी समाज प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय उपाध्यक्षद्वय कल्याण सिंह बरिहा,प्रीतम दीवान,मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव , छ.ग.सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष मनोहरठाकुर, उपाध्यक्ष मुनुसिंहजगत,कोषाध्यक्ष राधेश्यामध्रुव, सचिव खिलावनसिंहध्रुव, महासमुन्दजनपदउपाध्क्ष श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव,डेजी रानी, सावित्री ध्रुव,ब्लाक अध्यक्षगण सहदेवध्रुव,दिनेशगोलूरावल, पाण्डवनाग,ब्लाक सचिव लोकेश दीवान,श्रीमतीअश्वनी दीवान, भोलसिंह सिदार, गंगू ठाकुर, मोहन ध्रुव,सोनसाय बरिहा, गणेश ध्रुव,परमानन्द नागेश,अहिवरन नाग, वेदप्रकाश दीवान, प्रेमसिंह गोंड़, रामायण ध्रुव,सरजू ध्रुव आदि रहे।