गरियाबंद। जिले में कुछ दिनों पहले एक युवक पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मामले में खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या करवाने की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता है। पिता ने ही बेटे की हत्या के लिए सुपारी दी थी। पिता की इस हैवानियत के खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। युवक की दूसरी शादी से नाराज चौथी शादी करने वाला उसका पिता नाराज था, जिसके बाद उसने उसकी हत्या के लिए सुपारी दे डाली। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, गरियाबंद के किरवई गांव निवासी लोकेश गायकवाड़ 8 सितंबर को खून से लथपथ तड़पता हुआ फिंगेश्वर के जमाहि गांव के पास मिला था। जिसके गले पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू से कई घातक वॉर किये गए थे, घटना के बाद पता चला कि घायल वाहन मालिक को गाड़ी बुकिंग में देना महंगा पड़ गया। गाड़ी बुक करने वाले ही उसके जान के दुश्मन बन गए और चलती गाड़ी में हमला कर जान से मारने की कोशिशव की। प्राणघातक हमले से घायल की चीखपुकार सुनकर जब ग्रामीण गाड़ी के पास पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में लोकेश की जान किसी तरह बच गई, जिसका इलाज अभी चल रहा है।
एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने खुलासे में बताया कि हत्या की साजिश रचने वाले पिता कोमल सोनवानी के साथ सुपारी लेने वाले रायपुर के दो आरोपी शिवम तिवारी और अंकित जयसवाल को गिरफ्तार किया गया है। पिता ने अपने बेटे को मारने 3 लाख रुपए की सुपारी दी थी। मामले में पुलिस ने खुलासा किया की आरोपी पिता कोमल गायकवाड़ के चौथी शादी को लेकर घर में पति-पत्नी और बेटे के बीच आए दिन झगड़ा होते रहता था।
पुत्र की दूसरी शादी से नाराज था पिता
दरअसल, लोकेश ने भी दूसरी शादी कर ली थी, जिसकी वजह से उसका पिता काफी नाराज था। अपने पुत्र की दूसरी शादी से नाराज हो कर पुत्र को जान से मारने की साजिश रचा और रायपुर के शिवम तिवारी और अंकित जयसवाल को अपने पुत्र लोकेश गायकवाड़ को जान से मारने के लिए सुपारी दे दी। लेकिन इस हत्या की साजिश में पीड़ित लोकेश की किस्मत अच्छी रही और उसकी जान बच गई। मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।