रायपुर. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने भाजपा जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंच रहे हैं. केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू और रामेश्वर तेली कल रायपुर आ रहे. बताया जा रहा कि केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर कल से 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी शामिल होंगे.
बिश्वेश्वर टुडू शनिवार को शाम 5.10 मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे और 5.30 बजे रायपुर से जांजगीर चांपा के लिए रवाना होंगे. 8.10 बजे जांजगीर जिला पहुंचेंगे और कावेरी भवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 सितंबर को सुबह 9.45 बजे जांजगीर-चांपा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. परिवर्तन यात्रा 8 बजे पहुचेंगे मल्हार चौक, 8.30 बजे कावेरी भवन पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी.
25 सितंबर की सुबह 9.45 बजे परिवर्तन यात्रा मस्तूरी विधानसभा पहुंचेगी. केंद्रीय मंत्री मस्तूरी में बिश्वेश्वर टुडू इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे और 11 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और बिलासपुर से ट्रेन से शालीमार जाएंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली कल एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे. निर्धारित दौरे के अनुसार, रामेश्वर तेली शनिवार सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से 10.30 लैलूंगा विधानसभा पहुंचेंगे. लैलूंगा विधानसभा में करेंगे प्रेस-कांफ्रेंस कर परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे. 11.30 बजे रायगढ़ विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर 12.30 बजे खरसिया पहुंचेंगे और वहां भी आमसभा को संबोधित करेंगे. 01.30 बजे सक्ति पहुंचेंगे.
चंद्रपुर में स्वागत सभा को संबोधित करेंगे. 2.30 बजे डभरा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 5 बजे सारंगढ़ में आमसभा लेंगे. इसके बाद 7.30 बजे सारंगगढ़ बिलाईगढ़ से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 8.15 की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.