खबर का असर; गरीबा कोटल भट्टी में हैंडपंप बोरिंग का हुआ खनन

मोहल्लेवासी कुआं के पानी पीने हो रहे थे मजबूर

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के वनांचल ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम गरीबा के कोटल भट्टी मोहल्लेवासियों द्वारा मजबूरी में हैंडपंप नहीं होने के कारण कुआं नुमा बावली का पानी पीने मजबूर हो रहे थे। उक्त समाचार को प्रमुखता के साथ छत्तीसगढ़ क्राइम्स ने 29 मई को शीर्षक हैंडपंप नहीं होने के कारण गरीबा कोटल भट्टी के निवासी कुआं के पानी पीने मजबूर प्रकाशित किया गया था।

Chhattisgarh Crimes

जिसका असर आज देखने को मिला सुबह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा हैंडपंप बोरिंग खनन कराया गया है।
मोहल्ले वासी दलसू राम, रायमन नेताम,महेश नेताम,कृष्णा,अर्जुन मरकाम,श्याम लाल मंडावी, सुकन्तीन,प्रेम सिंह मंडावी,रेहेस मंडावी,फूल सिंह,वैशाखू,बसंतीन, सुंदरी बाई,पुलुस मरकाम, सुकली बाई, आनंद मंडावी ने इस पहल के लिए संबंधित विभाग के जिला अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ क्राइम्स को धन्यवाद ज्ञापित किया है।