विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ साहू समाज ने घेरा कलेक्ट्रेट

विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सौंपा ज्ञापन…

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। संसदीय एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के समर्थकों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के आबकारी विभाग के दफ्तर में कल दिनदहाड़े एक निजी कर्मचारी के साथ मारपीट करने के विरोध में जिला साहू संघ द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। और कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौंपा है।

Chhattisgarh Crimes

आबकारी विभाग में कार्यरत लीलाराम साहू के साथ विधायक की मौजूदगी में उनके समर्थकों द्वारा मारपीट करने के विरोध में बुधवार को जिला साहू संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन की। और विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारा लगाते रहे। साथ ही उन पर एफआईआर की मांग करते हुए इस घटना की निंदा की। वहीं समाज प्रमुखों ने कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी दिव्यांग पटेल को एक लिखित शिकायत सौंपकर वायरल विडिओ के आधार पर सभी के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की मौजूदगी में कांग्रेस पार्षद बबलू हरपाल और दीपक ठाकुर द्वारा आबकारी विभाग के दफ्तर में घुस कर एक निजी कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की थी। देर रात भारी दबाव के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।