जंगल से ला रहे थे लकड़ी, वन कर्मियों को देख सायकल छोड़ भाग खड़े हुए ग्रामीण

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। परिक्षेत्र जंगल से भरे होने के चलते इस क्षेत्र में लकड़ी का अवैध तस्करी होना एक आम बात है , लेकिन ये लकड़ी चोर स्वयं के उपयोग के लिए लकड़ी तो ले जाते है ,साथ ही जंगल से अवैध लकडी लाकर बेचते है और अपना आवक बनाते है लेकिन जंगल की लकड़ी को काटकर जंगल का नुकसान पहुचाते है उन पर नकेल कसने के लिए गरियाबंद वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल द्वारा निर्देश दिया गया है।

उस निर्देश के तहत आज शनिवार सुबह जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान गरियाबंद वनरक्षक टेमन प्रसाद दुबे, उमाशंकर साहू, दाऊलाल मांडले और चुम्मान लाल बघेल के द्वारा वन सर्चिंग के दौरान कोडोहरदी मार्ग में आठ सायकल में जलाऊ लकड़ी जो बिना अनुमति के ला रहे थे उन्हें रोका गया ,जिसमे आठो साइकल मालिक लकड़ी सहित सायकल छोड़ भागे । उन सायकल को वन विभाग जप्ती बनाकर परिक्षेत्र कार्यालय गरियाबंद में लाकर रखा गया है ।