जूते-चप्पलों की दुकान से 1 लाख 30 हजार रुपए की चोरी करने वाले चोर दंपत्ति गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर पुलिस ने शातिर चोर दंपति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कोविड के चलते ज्यादा पैसों की लालच में मेडिकल स्टोर को ही निशाना बनाते थे, लेकिन इस बार चप्पल-जूतों की दुकान में चोरी के मामले में धरे गए। वहीं आरोपियों के चोरी के तरीके देख पुलिस ने ऐसी वारदात होने को लेकर लोगों से सामने आने की अपील की है। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लाखेनगर क्षेत्र में 21 अक्टूबर की रात जूते-चप्पलों की दुकान में चोरी हुई थी। चोर दुकान का ताला तोड़कर और शटर ऊंचा कर गल्ले में रखे 1.30 लाख रुपए और एटीएम ले गए थे। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कोटा, सरस्वती नगर निवासी छोटे लाल साहू और उसकी पत्नी सुधा साहू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मूल रूप से भाटापारा के रहने वाले हैं।

नवरात्रि और दीपावली का बाजार देख जूतों की दुकान को बनाया निशाना

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कोविड के दौरान मेडिकल स्टोर को ही निशाना बनाते थे। कोरोना संक्रमण के चलते दुकानों में दवाई और अन्य सामान की बिक्री बढ़ गई थी। ऐसे में इन दुकानों से उन्हें अच्छी रकम मिल जाती। इस पर नवरात्रि और दीपावली की भीड़ देख जूते-चप्पल की दुकान को निशाना बनाया। इस बार पकड़े गए। दोनों अन्य कई वारदातों में भी शामिल रहे हैं।

कटर, शटर ओपनर, प्लास, पेचकस सब बाइक की सीट पर रहता

पुलिस से बचने के लिए दोनों साथ निकलते। आरोपी छोटे लाल ने बताया कि पत्नी के साथ रात को होने पर शक नहीं करता था। आरोपियों के पास से कटर, पेचकस, प्लास, शटर ओपनर और अन्य औजार बरामद हुए हैं। सभी औजार चादर से ढंककर बाइक की सीट पर रखते और फिर खुद बैठते। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह चोरी का तरीका किसी के यहां इस्तेमाल हुआ तो संपर्क करें।