20 लाख रुपए किलो बिकती है ये जड़ी बूटी, जानें ऐसा क्या है इसमें जो भारत से चुराना चाहता है चीन?

Chhattisgarh Crimes

चीन सालों से अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ करता रहा है। भले ही उसके दूसरे कारण रहे हों लेकिन, इसका एक कारण जान कर आपको हैरानी हो सकती है। जी हां, चीन अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ कीड़ा जड़ी नामक जड़ी बूटी चुराने के लिए कर रहा है। कीड़ा जड़ी (keeda jadi) जिसे आम भाषा में हिमालयन वियाग्रा (himalayan viagra) कहते हैं असल में आयुर्वेद और चीनी चिकित्सा में कई रोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं जिसकी वजह से ये दुनिया भर में सोने से भी ज्यादा महंगी बिकती है। क्यों, जानते हैं विस्तार से।

सोना से भी ज्यादा महंगी क्यों है ये जड़ी बूटी?
कीड़ा जड़ी (keeda jadi) या हिमालयन वियाग्रा (himalayan viagra), असल में सोने से भी ज्यादा महंगी है। लोग पूछते हैं कि कीड़ा जड़ी की कीमत क्या है। तो, बता दें कि इसकी किमत 20 लाख रुपये किलो तक बताई जाती है। इसका इतना कीमती दाम इसकी काम की वजह से है। दरअसल, कीड़ जड़ी एक कैटरपिलर फंगस (caterpillar fungus) है जो कि भारतीय हिमालय और दक्षिण-पश्चिमी चीन में किन्हाई-तिब्बती पठार की ऊंचाईयों पर मिलता है।

दुनिया में कैसे फेमस हुई कीड़ा जड़ी
कीड़ जड़ी अपनी ऊर्जा बढ़ाने की क्षमताओं के लिए लोकप्रिय हुआ था। दरअसल, साल 1993 में चीनी राष्ट्रीय खेलों में नौ विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाली महिलाओं ने अपनी बेहतरीन जीत और स्टेमिना का श्रेय इस जड़ी बूटी को दिया था। इन महिलाओं खुलासा किया कि वे नियमित रूप से कॉर्डिसेप्स ले रहे थे जिसमें कि कीड़ा जड़ी शामिल थी।

कीड़ा जड़ी के फायदे-Keeda jadi benefits
कीड़ा जड़ी, सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। सबसे पहले तो ये समझ लें कि ये जानवर और प्लांट दोनों का मिक्स है। यानी कि यह एक जानवर और एक पौधे दोनों का एक संयोजन है। दरअसल, जब Cordyceps sinensis या Ophiocordyceps Sinensis नामक फंगस कैटरपिलर को संक्रमित करता है तो ये कीड़ा जड़ी बन जाता है। ये शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है।

-इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हर्बल मेडिसिन के अनुसार, यह कॉर्डिसेपिन, कॉर्डिसेपिन एसिड, डी-मैनिटोल, पॉलीसेकेराइड, विटामिन ए, विटामिन बी, जिंक, एसओडी, फैटी एसिड, न्यूक्लियोसाइड प्रोटीन और कॉपर जैसे खनिजों से भरपूर है।
-एंटी कैंसर एजेंट के रूप में काम करती है कीड़ा जड़ी। इसके इथेनॉल एक्सट्रैक्ट, हाई साइटो टॉक्सिक पदार्थ होते जो कैंसर सेल्स को खत्म करने के साथ उन्हें बढ़ने से रोकते हैं।
-एक्सरसाइज परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए दुनियाभर में इसका इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, ये सप्लीमेंट की तरह काम करता है और मांसपेशियों की ताकत बढ़ा कर एक्सरसाइज परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।
-स्टेमिना बढ़ाने में भी ये जड़ी बूटी कारगर है जो कि थकान और तनाव को दूर करके शरीर की एनर्जी बढ़ाती है।
-नपुंसकता के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
-इसका इस्तेमाल लिवर की बीमारियों, डाबिटीज और यहां तक कि कई संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है।

तो, इन तमाम कारणों से चीन इस जड़ी-बूटी को भारत से चुराने की कोशिश करता है, ताकि दुनियाभर में इसे बेच सके और अपने सैनकों को जवान और सेहतमंद रख सके।