हजारों की संख्या में आदिवासी समाज इस वर्ष भी मनाएगा वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस

राजापडा़व क्षेत्र के ग्राम कन्हारपारा मे होंगे भव्य कार्यक्रम

पूरन मेश्राम।

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद वीर नारायण शहादत दिवस के पावन अवसर पर सर्व आदिवासी समाज राजापडा़व क्षेत्र के तत्वाधान पर ग्राम कन्हार पारा में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रणेता एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस शुक्रवार शनिवार 9,10 दिसंबर को कोया पुनेम संवैधानिक कार्यशाला एवं शहीद वीर नारायण सिंह की बलिदान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

दो दिवसीय कार्यक्रम का मिनट टू मिनट रूपरेखा तैयार की गई है मातृशक्ति प्राकृतिक धर्म का पालन कर पितृ शक्ति सफेद धोती सफेद गमछा सफेद पगड़ी धारण कर बिना नशा पान में कार्यक्रम में शामिल होने का विशेष आग्रह समिति के मुखियाओ द्वारा किया गया है।
मुख्य वक्ता तिरुमाल अश्वनि कांगे केबीकेएस सेनापति तिरुमाल तुलसी ठाकुर एवं संदीप सलाम होंगे।