भाठीगढ़ में तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन

मानस सम्मेलन का श्रवण करने हजारो श्रध्दालुओं पहुंच रहे पैरी उद्गम स्थली ग्राम भाठीगढ़

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किलोमीटर दूर पैरी उद्गम स्थली ग्राम भाठीगढ़ में 20 फरवरी से 22 फरवरी तक श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मानस सम्मेलन में अंचल सहित गरियाबंद, धमतरी, रायपुर व महासमुंद जिले की 18 मानस मंडलियों ने भाग लिया है और भगवान श्री राम, माता सीता और रामचरितमानस के महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन मंडलियों द्वारा किया जा रहा है।

Chhattisgarh Crimes

इस मानस सम्मेलन में आस पास ग्राम के हजारो लोग पहुंच रहे है जहां सभी के लिए प्रसाद भंडारे की व्यवस्था किया गया था। इस दौरान मानस मंच से विभिन्न मंडलियों ने भगवान श्रीराम चन्द्र के जीवन से आधारित कई रोचक व प्रेरक प्रसंगो का बखान कर श्रीराम चरित मानस की महिमा बता रहे है। इस दौरान संरक्षक हेमसिंह नेगी, खेदूराम नेगी, अध्यक्ष हरिश्चन्द्र नेगी, सचिव राजेन्द्र नागेश, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, नाथूराम धुर्वा, नारद नेगी, सरपंच जिलेन्द्र नेगी, नकछेड़ा राम धुर्वा, खेलन धुर्वा, रामसिंह साहू, तुलसीराम नागेश, मेहत्तर यादव, दामोदर साय नेगी, लीलेश साहू, बिनेन्द्र साहू, विजय बहादुर परिहार, माखन दास वैष्णव, रामदास वैष्णव, शिक्षक चित्रसेन पटेल, पुलस्त शर्मा, ईश्वर, दीपक यादव, डोमार पटेल, खिलावन साहू, श्रीमती भगवती नेगी, सुमत बाई नेगी, नीराबाई नेगी, पुष्पा साण्डे, जमुना नेगी, सुखबती बाई ध्रुव, पार्वती नागेश, मनोज पांडेय, दुलेन्द्र नागेश, हेमलाल विश्वकर्मा, दुर्गाचरण यादव, रोमांच दास वैष्णव, भूपेन्द्र कुमार सहित आसपास के अचंलो के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।