एक महिला के साथ तीन पटवारी मना रहे थे रंगरेलियां, ग्रामीणों ने लात-घूंसों से कर दी जमकर पिटाई…

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चाम्पा जिले से एक ऐसा वीडियो आया है जिसमें ग्रामीण और कुछ महिलाएं तीन पटवारियों और एक महिला की पिटाई कर रही हैं। बताया जा रहा है कि तीनो पटवारी एक साथ महिला के साथ अययाशी करने उसके घर गए थे मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो जांजगीर जिले के लछनपुर गांव का है।

इस वीडियो में नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 1 जून की रात महिला के घर रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी केरा के पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह महिला के घर पहुंच गई। महिला के बेटे और बहन के साथ वहां पहुंचते ही हंगामा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इस पर पटवारी की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए।

पटवारियों से सवाल-जवाब किया जाने लगा तो वे इधर-उधर ताकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा। तीनों पटवारियों को महिला के घर से ग्रामीण बाहर खींचकर ले गए। काफी देर तक हंगामा और मान-मनौव्वल चलता रहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद लेनदेन से किसी तरह मामला निपटा। यह भी बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से उस महिला के घर आ रहे थे। फिलहाल इस पूरे हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।