किसान रैली में शामिल ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन किसान घायल

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। नेशनल हाइवे 130 सी पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमे सवार तीन किसान जख्मी हो गए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ट्रेक्टर ट्रॉली किसान रैली में शामिल था।

रैली में शामिल अभा क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव तेजराम विद्रोही ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा जोबा-कोदोहरदी के बीच नेशनल हाइवे पर उस समय हुआ जब ट्रक को साइड देते वक्त ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में 3 किसानों को चोटें आई है। फिलहाल तीनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में लाटापारा निवासी जयचंद मरकाम और कछारपारा निवासी सन्तु मरकाम ओर चरण सिंह कुंजाम शामिल है। जानकारी के मुताबिक जयचंद को सिर में हल्की चोट आई है वही बाकी दोनो को हाथ पैर में मामूली खरोचे आई है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ट्रॉली में कुल 17 लोग सवार थे।

बतादे कि तीन कृषि कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने के अवसर पर कल रायपुर में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। उसी में शामिल होने के लिए गारियबन्द के किसान भी बड़ी संख्या में टैक्टर रैली निकालकर रायपुर के लिए रवाना हुए है। बीच रास्ते में ये हादसा हो गया।