छत्तीसगढ़ में 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर : गरियाबंद की कलेक्टर हटाई गईं, रायपुर नगर निगम के आयुक्त भी बदले

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश से गरियाबंद की कलेक्टर नम्रता गांधी को हटा दिया गया है। 2013 बैच की आईएएस गांधी को मंत्रालय में बिना विभाग का संयुक्त सचिव बनाया जा रहा है। इस बार कुल 6 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Chhattisgarh Crimes
प्रभात मलिक

उनकी जगह पर 2015 बैच के आईएएस प्रभात मलिक को गरियाबंद का कलेक्टर बनाया गया है। प्रभात अभी तक रायपुर नगर निगम के आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रायपुर में मलिक की जगह 2017 बैच के मयंक चतुर्वेदी को नगर निगम आयुक्त बनाया गया है। उनके पास स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी रहेगी। मयंक अभी तक रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

रायपुर जिला पंचायत में मयंक की जगह 2016 बैच के रवि मित्तल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है। अभी तक रायगढ़ जिला पंचायत में सीईओ रहे रवि मित्तल की जगह 2018 बैच के अविनाश मिश्रा को रायगढ़ भेजा गया है। अविनाश अभी दंतेवाड़ा में एसडीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

अंकित आनंद का कद बढ़ा

सामान्य प्रशासन विभाग के मंगलवार को जारी आदेश से 2006 बैच के आईएएस अंकित आनंद का कद भी बढ़ा है। उन्हें मुख्यमंत्री का सचिव भी बना दिया गया है। अंकित ऊर्जा विभाग के सचिव हैं। उनके पास छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अध्यक्ष की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री सचिवालय की जिम्मेदारियांं पूर्व पदों के साथ-साथ रहेंगी।

Chhattisgarh Crimes