डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में देशभर के ट्रांसपोटर्स की हड़ताल, छत्तीसगढ़ में थमे ट्रकों के पहिए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ट्रांसपोटर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज देशभर के ट्रांसपोटर्स डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ के ट्रांसपोटर्स भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगें।

ट्रांसपोटर्स की मांग है कि डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। वहीं ट्रांसपोटर्स ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती तो वे बेमियादी हड़ताल पर जाने में मजबूर हो जाएंगे। ट्रकों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे। उनका कहना है कि डीजल के मूल्य में लगातार हो रही वृद्धि से सड़क परिवहन क्षेत्र की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से ट्रांसपोटर्स कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर्स को सौपेंगे ज्ञापन

ट्रांसपोटर्स आज अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर्स को ज्ञापन सौपेंगे। ट्रांसपोटर्स की हड़ताल का असर रायपुर में दिख रहा है। ट्रकों के पहिए थमने से आज पूरी तरह से सामानों की आवाजाही ठप्प हो गई है।