
रायपुर। रेलवे प्रशासन के राजस्व के ग्राफ में दिन ब दिन इजाफा हुआ है। पिछले साल की तुलना में अप्रैल से जून तक 54 हजार 158 यात्रियों ने तो वहीं इस वर्ष एक लाख 34 हजार 835 लोगों ने टिकट लिया है। पिछले साल तीन के महीनों की तुलना में इस साल 80 हजार 677 अधिक लोगों ने टिकट लिया है।
पिछले वर्ष के तीन महीनों में रेलवे को 14,884,325 रुपये तथा इस वर्ष 87,647,743 रुपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ है।पिछले वर्ष के तीन महीनों की तुलना में इस वित्तीय वर्ष के तीन महीनों में 72, 763,418 रुपये अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।रिजर्वेशन काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल कोरोना संक्रमण का असर था इसलिए राजस्व में कमीं आई थी।
ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में कुल 112 ट्रेनें गुजरती हैं। रायपुर से एक दिन में करीब 50 हजार यात्री सफर करते हैं जिसमें लोकल ट्रेन में आठ हजार यात्री सफर करते हैं।कोरोना संक्रमण के पहले रायपुर से एक दिन में 70 हजार यात्री सफर करते थे, लेकिन कोरोना के बाद 20 हजार यात्रियों की संख्या घट गई है। वर्तमान में 50 हजार यात्री रोजाना आना जाना करते हैं। कोरोना संक्रमण के बाद धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है।