22 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सरायपाली। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय के निर्देशन मे दिनाँक 27/ 06 /2021 को सिंघोड़ा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू व हमराह स्टाफ के NH-53 रोड़ अन्तर राज्यीय चेकपोस्ट रेहतिखोल में वाहन चेकिंग मोटरयान एक्ट की कार्यवाही की जा रही थी, कि चेकिंग दरम्यान ओडिशा की तरफ से एक हरे रंग की एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नंबर की में 02 व्यक्ति सवार होकर आए, जिसे ईशारा करके रोका गया.

चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)प्रकाश कुम्हार पिता रसिको कुम्हार उम्र 31 साल (2) तरुण कुमार पिता समारू कुम्हार उम्र 31 साल साकिनान ग्राम परेवापाली थाना सिंघोड़ा, जिला- महासमुंद (छ ग) का रहना बताये, तथा शंका पर से उनके मोटर-साइकिल की बीच मे रखे 2 नग प्लास्टिक थैला को खोलकर तलाशी लेने पर 22 पैकेट में 22 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2,20000 रुपये का होना पाया गया, नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से थाना सिंघोड़ा में अपराध क्रमांक 46/2021 धारा 20(B) NDPS ACT कायम कर विधिवत 22 kg गांजा कीमती करीबन 2,20,000 रुपये व एक पुरानी इस्तेमाली मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स कीमती 15000 रुपये जुमला कीमती ₹2,35,000 को जप्त कर ,आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही उपनिरीक्षक- चंद्रकांत साहू,प्रधान आरक्षक- नवीन भोई, आरक्षक गुलोचन वर्मा ,दाशरथि सिदार ,बसन्त संजय,मनोहर साहू,जैकी प्रधान ,चितरंजन प्रधान ,श्रीकांत भोई का विशेष योगदान रहा।