गृहमंत्री के घर के सामने की जमीन को लेकर बवाल, दोनो पक्षों को थाने लेकर पहुंची पुलिस

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. गृहमंत्री के घर के सामने की जमीन को लेकर आज दोपहर करीब 2 बजे दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों को पुलिस सिविल लाइन थाने लेकर आ गई.

सदर बाजार का प्रतिष्ठित भंसाली परिवार का दावा है कि यहां की करीब 3 हजार स्क्वेयर फीट जमीन उनकी है और कोर्ट से वे केस 30 साल बाद जीते है. इसलिए वे अपनी जमीन में बाउंड्रीवाल करने के लिए 1 ट्रक और 2 अन्य गाड़ियों में लेबर लेकर पहुंचे थे. कटेला परिवार का आरोप है कि उनके घर लेबर के साथ-साथ 10-15 भंसाली परिवार के सदस्य भी मौजूद थे और कुछ लोग स्कार्फ बांधकर उनके घर पहंचकर गाली गलौच कर रहे थे.

बता दें कि वर्तमान में जिस कटेला परिवार का कब्जा है उनका आरोप है कि भंसाली परिवार बल पूर्वक जमीन में कब्जा करने उनके घर के अंदर ट्रक लेकर पहुंचे और ट्रक से उतरने वाले लोगों ने पहले उनके घर के सीसीटीवी के कनेक्शन काट दिए, जो ये करते हुए दिखाई भी दे रहे है.

इसी विवाद के बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनो पक्षों को थाने लेकर आ गई है. जहां दोनो पक्ष अपने अपने दस्तावेज पुलिस के समक्ष दिखा रहे है.

कटेला परिवार का आरोप है कि वे पुलिस के पास आज की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराने पहुंची है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. उनका ये भी आरोप है कि भंसाली परिवार पूरी प्लानिंग के तहत आज उनके घर पहुंचा था और उन्होंने कल इसकी सूचना थाने में भी दी थी.

उनका आरोप है कि जब जमीन का मामला वर्तमान में कोर्ट में लंबित है और जमीन के किसी विवाद में पुलिस को हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है. उनका ये भी कहना है कि यदि उनके पास जमीन में बाउंड्रीवाल कराने के लिए कोर्ट का ऑर्डर है तो उन्हें बल पूर्वक 30 लोगों को उनके घर लेकर पहुंचने की क्या जरूरत है वो इसके लिए शासन के पास आवेदन कर सकते है.

वहीं भंसाली परिवार का कहना है कि वे अपनी जमीन में ही बाउंड्रीवाल करने 3 गाड़ियों में लेबर लेकर गए थे और कटेला परिवार ने उन पर कुत्ते छोड़े और रॉड से हमले की कोशिश की. भंसाली परिवार का कहना है कि अब तक उनके खिलाफ इंजक्शन ऑर्डर था, यानी उन्हें उनकी जमीन पर जाने से भी कोर्ट ने रोक रखा था, जो अब पिछले दिनों कोर्ट ने हटा दिया है. इसलिए वे बाउंड्रीवाल करने पहुंचे थे.

पुलिस का कहना है कि गृहमंत्री के घर के सामने विवाद हो रहा था इसलिए दोनो पक्षों के लोगों को थाने लेकर आया गया है जहां दोनो पक्षों की अपनी-अपनी दलीले और दस्तावेजों को देखा जा रहा है.