दुर्ग से विशाखापट्‌टनम के बीच चलेगी वंदेभारत, सफर में 3 घंटे कम लगेंगे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रदेश के लोगों को पोर्ट सिटी विशाखापट्टनम जाने के लिए एक बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है। दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। इसके शुरू होने से रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर महज सवा 8 घंटे में पूरा हो सकेगा।

जबकि अभी इस समता एक्सप्रेस ट्रेन से 11 घंटे से अधिक लगते हैं। यानी करीब तीन घंटे कम लगेंगे। वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत दुर्ग से होगी। इसी सप्ताह ट्रेन का रैक रायपुर पहुंचेगा।

पहला ट्रायल रन 15 सितंबर के आसपास रायपुर होगा। यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, खरियार रोड, टीटलागढ़ और विजयनगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंचेगी। मंडल ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। लेकिन रेलवे बोर्ड से अब तक नोटिफिकेशन नही आया है। नोटिफिकेशन आते ही ट्रेन रिचालन शुरू हो जाएगा। बता दें कि अभी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत का परिचालन हो रहा है। छत्तीसगढ़ की यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक देश भर में 10 अलग-अलग स्थानों से वंदे भारत चलेगी। उसमें एक छत्तीसगढ़ को मिली है।

महासमुंद, विजयनगरम, रायगढ़ा समेत 6 स्टॉपेज होंगे

दुर्ग से सुबह 6 बजे चलेगी और 565 किलोमीटर की दूरी तय कर दोपहर 2:30 बजे के करीब विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। वहां से दोपहर करीब 3:15 बजे चलेगी और रात 11:50 पर दुर्ग लौटेगी। ट्रेन के स्टॉपेज रायपुर, महासमुंद, खरियार-रोड, टिटलागढ़, रायगढ़ा, और विजयनगरम में होंगे।