नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु 2 अगस्त को विशेष ग्राम सभा आयोजित
महासमुन्द। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में तिथियां निर्धारित की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 2 अगस्त निर्धारित है। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है। निर्वाचक नामावलीयों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 निर्धारित है।
कलेक्टर मलिक ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को परिपत्र जारी कर नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त 2023 को ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर निर्वाचक नामावली के सभी संबंधित भागों का वाचन बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से करने कहा है। साथ ही पुनरीक्षण अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता बढ़ाने कहा है, जिससे कि निर्वाचक नामावलियों को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के सभी ग्रामों में 2 अगस्त 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन हेतु अपने स्तर से निर्देश प्रसारित करते हुए आयोजित ग्राम सभा में की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन से अवगत कराते हुए उपलब्ध कराने सुनिश्चित करने कहा है।
मुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 2 अगस्त विशेष ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता अभियान हेतु संकल्प लिया जाएगा ।अपने आसपास 18 वर्ष हो चुके और जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है उन्हें जोड़ने के लिए संकल्प लिया जाएगा ।