सिरपुर क्षेत्र को विकसित करने का बीड़ा हमने सतीश जग्गी को सौपा है : भूपेश बघेल

सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। ऐतिहासिक धार्मिक नगरी सिरपुर में गुरुवार को सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी के पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थित में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुनिया में अगर सबसे बड़ा बौद्ध परिसर कहीं है तो हमारे प्रदेश के सिरपुर में है लगभग दस वर्ग किलोमीटर में यह फैला है। इसे विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है और हमारी सोच को मूर्तरूप देने का बीड़ा हमने सतीश जग्गी के कंधों में डाला है और यह एक बढ़ी जिम्मेदारी हैं।आज उन्होंने यहां पदभार ग्रहण किया है मैं उन्हें बधाई देता हूं।
श्री बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सिरपुर राजनैतिक, धार्मिक और व्यवसायिक केन्द्र के साथ-साथ शिक्षा का भी केन्द्र रहा है, हमारा छत्तीसगढ़ काफी समृद्ध रहा हैं। सिरपुर में मंदिर, मठ के साथ बौद्ध भिक्षुओ का केंद भी देखने को मिलेगा।

Chhattisgarh Crimes

श्री बघेल ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सलगढ़ के रुप में बनकर रह गई थी पर पिछले तीन-चार सालो में हमारी पहचान किसानों के साथ-साथ हमारे संस्कृति, भाषा-बोली के रुप में वैश्विक रुप से स्थापित हुई है। सिरपुर को विश्व पटल पर स्थापित करने से छत्तीसगढ़ की पहचान विश्व स्तर पर मिलेगी। श्री बघेल ने कहा कि सिरपुर के साथ-साथ प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 34 गांवों का विकास किया जायेगा।

शपथ ग्रहण समारोह में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव विनोद सेवन चंद्राकर, कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ,रश्मि चन्द्राकर, उषा पटेल, राशि महिलांग, मदन देवांगन,अमर चन्द्राकर, पंकज हरपाल,कृष्णा चन्द्राकर, अशोक अग्रवाल, गिरीश पटेल,जय पावर,लोकेश्वर चन्द्राकर, निखिल चन्द्राकर,उत्तम राणा,किसन जगवानी,हरीश जैन आदि उपस्थित थे। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सतीश जग्गी ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री का आभार प्रगट करते हुए कहा कि मैं सिरपुर में मुख्यमंत्री जी के सोच अनुरूप कार्य करने अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा। उन्होंने पदभार ग्रहण मैं आए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। पदभार ग्रहण समारोह में श्री जग्गी के परिजनों के आलावा रायपुर, महासमुंद के साथ खल्लारी विधान सभा से काफी संख्या में उनके समर्थक, कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।