प्रेमिका के घर चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। प्रेमिका के घर ही लाखों की चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के कब्जे से लाखों का सामान जप्त किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि गदा चौक के पीछे रहने वाली नीका गोयल अपनी दोस्त शारदा खान के साथ कुछ समय पहले अजमेर शरीफ गई हुई थी। उनके साथ शारदा खान का प्रेमी कुर्बान अली (22 साल) भी गया था। कुर्बान ने रास्ते में नागपुर पहुंचते ही तबियत खराब होने का बहाना बनाया और वापस भिलाई लौट आया। इसी दौरान 24 फरवरी को नीका की बहन ने उसे फोन करके बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है। नीका ने अपनी बहन के माध्यम से सुपेला थाने में चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच कर नीका के वापस आने पर चोरी का मामला दर्ज किया। नीका ने बताया कि उसकी सहेली शारदा खान ने अपने सोने चांदी के जेवर अजमेर शरीफ जाने के पहले उसके घर पर रख दिए थे। उसने सारा सामान आलमारी में रखा था। यह बात कुर्बान अली को पता थी। पुलिस ने जांच के दौरान कुर्बान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को करना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 सोने की जेन्ट्स अंगूठी, 2 नग सोने का छोटा लॉकेट, 1 नग सोने की पत्ती, 1 नग सोने का बडा लॉकेट, 1 जोड़ी सोने का टाप्स, 1 नग सोने की नथनी, एक जोड़ी सोने की बाली, 10 नग सोने का मोती दाना, 8 गेहू दाना, 1 नग सैमसंग कंपनी 32 इंच एलईडी टीवी, 1 नग पीतल की लक्ष्मी मूर्ति, 2 नग पीतल लगा हुआ रूद्राक्ष माला, 1 नग पीतल का ब्रेसलेट सहित कुल डेढ़ लाख रुपए का सामान जब्त किया है।

पुलिस के साथ-साथ रहकर रख रहा था पूरी नजर

कुर्बान अली चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मदद के बहाने पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। जांच के दौरान पुलिस को कुर्बान अली की हरकतों पर संदेह हुआ। इससे पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की। इस पर उसने अपना कबूल किया। उसने बताया कि उसे इस बात की जानकारी थी कि शारदा ने अपना सारा सामान नीका गोयल के घर में रखा है। मकान बंद होने की वजह से चोरी करना आसान था। उसने लौट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और सारा सामान छुपा दिया।