आनलाइन गेम खेलकर कर्ज में डूबा युवक, पैसा नहीं चूका पाने पर कर ली आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

हैदराबाद। कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया है। लोग घर में रहकर ज्यादा समय मोबाइल में बिता रहे है। वहीं युवक आनलाइन गेम के आदी बन चुके है। लोग आनलाइन गेम में लाखों रूपए का जुआं भी खेलते नजर आ रहे है। ऐसा ही मामला हैदराबाद से आया है। जहां एक युवक ने आनलाइन गेम में लाखों रूपए हारने के बाद आत्महत्या कर लिया। बता दें कि एलबी नगर निवासी जगदीश ने आनलाइन गेम खेलकर लाखों रूपए गंवा दिया और कर्जा चुकाने का कोई रास्ता नही मिला तो आत्महात्या कर लिया।

कर्ज पूरा चुकाने से पहले ही जगदीश ने फिर से आनलाइन गेम खेलकर और ज्यादा कर्ज में डूब गया। इसी क्रम में उसने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने उसकी आत्महत्या के कारण बताए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाने के कारण ज्यादातर मुख्य रूप से युवक आॅनलाइन गेम के आदी बन चुके हैं। इन आनलाइन गेमों में जीम की उम्मीद लिए लाखों रुपए हारकर कर्ज में डूब जाने से आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं।