दर्जनभर मोबाइल लूटने वाले 2 शातिर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर लगभग दर्जनभर मोबाईल फोन लूट करने वाले 2 पुराने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी शिशिर अग्रवाल ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे प्रार्थी के बुआ का लड़का अपनी एक्टिवा वाहन से अपने घर चौबे कालोनी जा रहा था। इसी दौरान वीर शिवाजी नगर के पास अंधेरे का लाभ उठाते हुए 02 अज्ञात वाहन चालकों ने प्रार्थी के भाई के आंख में मिर्ची का पाउडर का घोल डालकर प्रार्थी के भाई के सिर पर लकड़ी के बैट से वार कर उसके जेब में रखे सैमसंग कम्पनी के मोबाईल फोन तथा नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 305/22 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके भाई सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने हेतु जिन वाहनों का उपयोग किया गया था उसकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही थी। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर लूट/चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई की गुढ़ियारी निवासी शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना जो थाना मौदहापारा से पूर्व में 20 मोबाईल फोन लूट/चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है एवं कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया है। शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना को अन्य लड़को के साथ घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के शंकर सिंह ठाुकर उर्फ पन्ना की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर शंकर सिंह ठाकुर द्वारा अपने साथी महेश पथौड़े एवं 01 अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त महेश पथौड़े की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

इसके साथ ही लूट की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर 10 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिाया वाहन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में पृथक से धारा 41(1+4) जा.फौ./392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण में आरोपी नंदू बैरागी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। आरोपी महेश पाथौड़े पूर्व में आर्म्स एक्ट एवं एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रकरणो में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी –

01. शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना पिता भगत सिंह ठाकुर उम्र 21 साल निवासी कर्मा चौक रामनगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।

02. महेश पाथौड़े उर्फ बॉबी पिता नीलकंठ पाथौड़े उम्र 21 साल निवासी काली मंदिर के पास सुदामा चौक कर्मा चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर।