3 साल से फरार धोखाधडी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • नौकरी लगाने के नाम से शिक्षित युवक युवतियों से करता था ठगी
  • ठगी की रकम से कर रहा था ऐशो आराम
  • आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जिला जेल

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। जिले के अम्बागढ़ चौकी क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर 3 साल से फरार आरोपी आज अंबागढ़ चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ा इस पर पुलिस ने धारा 420 पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।


अंबागढ़ चौकी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हरि विवेक डेहरियाजो शिक्षित युवक युवतियों को नौकरी लगाने के नाम पर रुपया की मांग करता है जिसमें 16 अगस्त 2018 को प्रार्थिया की लिखित आवेदन में आरोपी हरि विवेक डहरिया के द्वारा नोकरी लगाने के नाम पर ग्यारह लाख पचास हजार रूपये ठगी करने संबंधी लेख किया गया था, जिस पर धाना अंबागढ़ चौकी में धारा 420 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक जेपी बढई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी घनश्याम कामडे के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी आशीर्वाद रहटागांवकर के निर्देश पर सउनि श्याम ठावरे के नेतृत्व में थाना चौकी में दर्ज धोखाधड़ी के अपराधों की शीघ्र निकाल करने के लिए प्राप्त निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी हरि विवेक उर्फ मिन्टु पिता हरीशचंद डहरिया उम्र 37 साल जाति सतनामी निवासी प्रेमनगर मोवा धाना मोवा रायपुर का घटना से अपने सकुनत से लगातार फरार होकर गिरफ्तार से पुलिस को चकमा देता रहा था। 2 अप्रैल को थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाये गयेए मुखबीर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी को वाहन क्रमंाक सीजी 04-एमयू 2076 यशक्राफ किमती 7 लाख रूपये सहित पकड़ा गया तथा 3 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया। कार्यवाही में सउनि श्याम ठावरे, प्रधान आरक्षक बसंत राव, प्रधान आरक्षक राजकुमार वर्मा, आरक्षक सुशील राउत, आर. मुकेश ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।