छत्तीसगढ़ में आज मिले 31 नए कोरोना मरीज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 31 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज 52 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.12 प्रतिशत है. प्रदेश में पिछले 8 दिन में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ में 9 लाख 90 हजार 536 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 391 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 555 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 25 हजार 846 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोल दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 5 सितंबर 2021 तक राज्य के सभी सरकारी और निज़ी स्कूलों के शिक्षकों-स्कूल शिक्षा से जुड़े कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्य जो 18 वर्ष से अधिक हो, उनका टीकाकरण अभियान के रूप में किया जाना है.

Chhattisgarh Crimes