मारुति सुजुकी में 25 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मिल रही है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों कोे अवैध गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालो पर नजर रखी हुई थी कि दिनांक 14.11.20 को मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती ओडिशा के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थाना कोमाखान की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 353 के नाकेबंदी कर मुखबीर से अनुसार बतायें गये वाहन का इंतजार कर रही थी।

इसी बीच एक मारूति सूजूकी स्वीप्ट s-copper कलर वाहन क्रमांक MH 02 BZ 9992 तेजरफ्तार से ओडिशा से आ रही थी। जिसे फॉरेस्ट नाका टेमरी कोमाखान के पास रोका गया। वाहन मेंं 04 व्य (1) शिव कुमार सिसोदिया पिता गणेश सिंग सिसोदिया उम्र 44 वर्ष साकिन पलसोड़ा थाना नादुरा जिला बुलढाणा (महाराष्ट्र) (2) फिरोज खान पिता हफीज खान उम्र 28 वर्ष साकिन मुल्लानी चैक खदान अकोला थाना जिला अकोला (महाराष्ट्र) (3) निशारोद्दीन पिता बदरोद्दीन उम्र 40 वर्ष साकिन जुल्फकार नगर खैर मोहम्मद प्लांट अकोला थाना जिला अकोला (महाराष्ट्र) (4) अब्दुल कदीर पिता अब्दुल मुनाफ उम्र 77 वर्ष साकिन मोहम्मदिया मस्जिद के पास गुलवाले प्लांट सांई नगर अकोला थाना जिला अकोला (महराष्ट्र) सवार थे। उनसे पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश का होना और ओडिशा से महाराष्ट्र को जाना बतायें। ओड़िसा कब आना किस कार्य से आना और वापस महाराष्ट्र जाने के संबंध में पूछताछ किया गया तो गोलमोल जवाब देने लगा। थाना की टीम को शक हुआ और वाहन की तलाशी ली तो वाहन की डिक्की के एक बोरी में 05 पैकेट मिला। प्लास्टिक के भुरे रंग का टेप लगा हुआ पैकेट दिखाई दिया, जिसे बाहर निकालने पर 25 किलो. गांजा भरा हुआ मिला। अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर महाराष्ट्र ले जाना बताया।
आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग, मोबाईल, नगदी रकम 1500/- रुपए तथा कुल 05 पैकेट में कुल 25 किलो ग्राम गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान उप निरीक्षक उमाकान्त तिवारी एवं संतोष सावरा, योगेश मिश्रा जितेन्द्र ठाकुर, चुम्मल लाल दीवान द्वारा की गई है।