42 साल के लकवा पीड़ित को पिलाया मिट्टी तेल, मौत

Chhattisgarh Crimes

डौंडी। ग्राम पंचायत घोटिया के लकवा पीड़ित व्यक्ति की की सुबह डौंडी में मौत हो गई. पुलिस सूचना के बाद मृत व्यक्ति की कोरोना जांच की गई और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया. जानकारी के अनुसार ब्लॉक मुख्यालय डोंडी से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घोटिया के बीचपारा निवासी खुमान सिंह पिता मेहतर सिंह 42 साल को लकवा होने पर अन्ध विश्वास और झाड़ फूंक के सहारे कराया. परिजनों ने मिट्टी तेल से हाथ पैर और बदन की मालिश करके मिट्टी तेल पिला दिया. काफी देर तक ठीक नहीं होने पर सुबह 4 बजे डौंडी के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मेडिकल आफिसर डॉ विजय ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण अंधविश्वास के चलते आज भी लकवा होने पर मिट्टी तेल पिला देते हैं, लेकिन कई लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की स्थिति में मिट्टी तेल फेफड़े में जमा होकर श्वास नली में चला जाता है, जिससे मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने से भी मौत हो सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस में सूचना के बाद मंगलवार को मृतक का कोरोना टेस्ट भी किया गया. जिसमें उनका रिपोर्ट निगेटिव आई है. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया. डौंडी थाना प्रभारी ने बताया कि घोठिया गांव के व्यक्ति की मौत हुई है. जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है.