छत्तीसगढ़ में आज मिले 826 नये मरीज, 13 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 826 नये मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2.75 लाख से ज्यादा हो गयी है। कोरोना के मरीज तो कम हुए हैं, लेकिन मौत का सिलसिला तेज है। आज भी 13 संक्रमितों की प्रदेश में मौत हुई है। प्रदेश में 1109 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव केस 13701 हो गये हैं।

रायपुर में आज 134 नये मरीज मिले हैं, तो वहीं दुर्ग में 124, रानजगांव में 73, बालोद में 28, बेमेतरा में 6, कबीरधाम मे 12, धमतरी में 46, बलौदाबाजार में 17, महासमुंद में 46, गरियाबंद में 2, बिलासपुर में 71, रायगढ़ मेंम 49, कोरबा में 45, जांजगीर में 37, मुंगेली में 5, जीपीएम में 2, सरगुजा में 34, कोरिया में 12, सूरजपुर में 34 मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में मरीजों की संख्या दहाई के आंकड़ों में नहीं हैं।

दुर्ग में सर्वाधिक 3. जबकि जांजगीर, राजनांदगांव और रायपुर में 2-2 मौत हुई है, वहीं बेमेतरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर और कोरबा में 1-1 मौत हुई है।