शोभा मंडी से धान ले जा रहे ट्रक ने मारी बिजली के खंभे में टक्कर,एक खंभे टूटे

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम। मैनपुर। गरियाबंद जिला विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र के धान मंडी शोभा से धान भर कर ले जा रही ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पक्की सड़क किनारे जरहीडीह के समीप सड़क किनारे में लगे बिजली के खंभे को टक्कर मार देने से बिजली के खंभे सहित केबल वायर सब टूटकर नीचे गिर गया है। बिजली विभाग मैनपुर को सूचनार्थ करने पर लाइन सप्लाई को बंद कर मरम्मत के लिए जरहीडीह पहुंचने की जानकारी दी गई है।
धान से भरी ट्रक को ग्रामीणों के द्वारा अड़गडी वनोपज जांच नाका में रोकने की जानकारी मिल रही है।

Chhattisgarh Crimes

Chhattisgarh Crimes