प्रेमिका की चरित्र पर शंका कर हत्या करने वाला आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। आज अभनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत थनौद चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कार में पांडुंका थाना अंतर्गत कुसेरूडीह निवासी सुमन साहू मृत हालत में है। पुलिस ने इस मामले में मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए उनसे प्राप्त निर्देश के आधार पर अभनपुर तथा एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर देखने पर सुमन साहू के गले में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका अपने ही गांव कसेरूडीह निवासी एस कुमार साहू के साथ कार में बैठकर आई थी।

Chhattisgarh Crimes

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा एस कुमार से पूछताछ करने पर वह किसी अज्ञात आरोपी द्वारा सुमन साहू की हत्या कर फरार हो जाना बताया। टीम को उसके बातों पर संदेह होने पर पुनः एस कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बार – बार अपना बयान बदलकर मनगढ़ंत कहानियां बताकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर एस कुमार साहू द्वारा सुमन साहू की चाकू से गला पास वारकर हत्या करना स्वीकार किया गया।

पूछताछ में आरोपी एस कुमार साहू ने बताया कि उसका सुमन साहू के साथ विगत 05 – 06 वर्षो से प्रेम संबंध था तथा मृतिका सुमन साहू कुछ दिनों पूर्व रायपुर में निवास कर नौकरी करती थी। आरोपी को सुमन साहू पर शक था कि उसका किसी और के साथ प्रेम संबंध है। घटना दिनाक की दरम्यानी रात मृतिका ने आरोपी को बुलाकर नवागांव छोड़ने कहा जिस पर आरोपी कार में मृतिका को बैठाकर नवागांव जा रहा था, इसी दौरान कार खराब हो जाने से कार को थनौद चैक स्थित पेट्रोल पंप पास खड़ा कर दोनों कार में बैठे थे कि आरोपी ने सुमन साहू पर शक करते हुए विवाद करना शुरू कर दिया तथा आरोपी आवेश में आकर कार में रखें सब्जी काटने की चाकू से सुमन साहू के गला पर वार कर उसकी हत्या कर दिया।

आरोपी एस कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कार को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अभनपुर थाना द्वारा धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।