9 लाख की ठगी के आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले 5 व्यक्तियों से अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर हुई ठगी के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शैलेंद्र मांडले और खिलेंद्र जायसवाल ने 9 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी पीड़ितों से की थी।

पामगढ़ थाना प्रभारी सनत रात्रे ने बताया कि रामगोपाल दिनकर (27 वर्ष) जो मेऊ का रहने वाला है, उसने आरोपी शैलेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। रामगोपाल ने बताया था कि उसके रिश्तेदार शैलेंद्र मांडले (34 वर्ष) ने मार्च 2022 में स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय की नौकरी लगाने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए ले लिए थे। इसके बाद उसने गांव के ही 4 और दोस्तों को इस बात की जानकारी दी। उन दोस्तों ने भी शैलेंद्र से नौकरी लगवाने का आग्रह किया।

इसके बाद शैलेंद्र अपने साथी खिलेंद्र जायसवाल (34 वर्ष) के साथ आया और अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर नरेश टंडन, रामगोपाल गौड़, तेरसराम कुर्रे, रामगोपाल दिनकर और धरमलाल अनंत से कुल साढ़े 9 लाख रुपए ले लिए। इनमें से प्रार्थी मेऊ निवासी रामगोपाल दिनकर (27 वर्ष) से 3 लाख रुपए, मेऊ निवासी नरेश टंडन (37 वर्ष) से डेढ़ लाख रुपए, बुंदेला निवासी रामगोपाल गौड़ से डेढ़ लाख रुपए, तेरसराम कुर्रे से डेढ़ लाख रुपए और मेऊ निवासी धरमलाल अनंत से 2 लाख रुपए ठगे गए।