ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट, ब्रेन और स्पाइन की आई MRI रिपोर्ट…

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। ऋषभ पंत का दिल्ली से देहरादून जाते वक्त भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. पंत को गंभीर चोटें आई. प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. हर कोई इस क्रिकेटर की सलामती की दुआ कर रहा है. इस बीच, उनके हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. उनके ब्रेन और रीढ़ की हड्डी की एमआरआई स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल आई है. यानी उन्हें दिमाग और और रीढ़ की हड्डी में किसी तरह की गहरी चोट नहीं आई.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता लगाने के लिए कि पंत को दिमाग और रीढ़ की हड्डी में कहीं कोई चोट तो नहीं आई है. इसके लिए उनका एमआरआई स्कैन कराया गया था. लेकिन, रिपोर्ट में सबकुछ सामान्य आया है. रुड़की के पास हुए इस सड़क हादसे में पंत के चेहरे पर भी चोट आई थी. उन्होंने अपने कटे-फटे घावों और खरोचों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है.

दर्द और सूजन के कारण पंत के टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन एक दिन के लिए टाल दिया गया है. देहरादून के मैक्स स्पअताल में जो डॉक्टर पंत का इलाज कर रहे हैं, न्हेंउ आशंका है कि विकेटकीपर के दाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी हुई है.