बीहड़ अंचलों में शिक्षकों का आनलाइन पढ़ाई में जागरूक जनप्रतिनिधि कर रहे भरपूर सहयोग

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। सुदूर अंचलों के गांवो में कोविड-19 के दौर में भी लगातार स्कूली बच्चों का पढ़ाई जारी है। शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन के अभिनव पहल पढ़ई तुँहर दुआर कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित शिक्षक संतोष कुमार तारक द्वारा बीहड़ अंचल विकासखंड मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र के विद्यालयीन बच्चों को आनलाईन कक्षा का लगातार संचालन करते हुए अब तक 125 आनलाईन क्लास लेते हुए बच्चो की उपस्थिति 2118 तक पहुंचाया है। सुदूर अंचलों में ऐसा कर दिखाना नामुमकिन है। लेकिन परिश्रमी शिक्षकों के टीम भावना से यह संभव हो पाया है।शिक्षको द्वारा प्रति सप्ताह 10 आनलाइन क्लास लेने के साथ साथ हमर पहुना नवाचारी पहल कर रहे है। जिसमे सप्ताह भर पढ़ाई गई पाठ का प्रश्न बनाकर बच्चो को देते हैं।बच्चे प्रश्न बनाकर शिक्षक को जाँच के लिये भेज रहे हैं।

शिक्षक संतोष कुमार तारक एक टीम बनाकर काम करे रहे है। स्वयं आनलाईन कक्षा लेते हुए शिक्षकों को आनलाइन कक्षा संचालन में विशेष सहयोग कर रहे हैं। टीम में शामिल शिक्षक/ शिक्षिकाएं मधु साहू, ओमकुमारी पटेल, धनेश्वरी सोनवानी, शंकर लाल मरकाम, टिकेश तारक, भूपेंद्र देवांगन के समर्पित भाव से सुदूर अंचलों के बच्चों को शिक्षा के प्रति अलख जगाने के लिए क्षेत्र के जागरूक जनप्रतिनिधि अंतर्मन से आनलाइन पढ़ाई में बच्चों एवं शिक्षकों का सहयोग भी कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत गोना के सरपंच सुनील मरकाम, पूर्व सरपंच श्रीमती जागेश्वरी विक्रम नेताम, शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष सुकदेव पटेल, संकुल समन्वयक रसीद खान एवं शोभा स्कूल के सभी शिक्षकों ने शिक्षक संतोष कुमार तारक के इस कार्य को बहुत ही प्रशंशा कर रहे हैं।

Exit mobile version