महासमुंद। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। जांच प्रक्रिया तेज होने के साथ संक्रमितों की संख्या भी तेजी से निकल रहा है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में एंटीजन किट से हुई जांच में 17 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें से महासमुंद स्टेट बैंक के मुख्य शाखा से फिर 9 मरीज सामने आए हैं। बतादें गुरुवार को एसबीआई बैंक मैनेजर सहित 6 कर्मचारी संक्रमित हुए थे।
सराईपाली विधायक हुए कोरोना संक्रमित
सरायपाली से मिली जानकारी के अनुसार यहां अब तक दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है. जिसमें सरायपाली विधायक किस्मतलाल नन्द के कोरोना पॉजिटिव पाए गये है, इसके साथ ही सरायपाली जनपद अंतर्गत के एक सचिव का भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. स्वास्थ विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी है. विधायक किस्मतलाल नन्द ने अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आये है. अपने आप को होम क्वारेंटाइन कर कोरोना की जांच कराएं. इसके अलावा बागबाहरा ब्लॉक से 9 संक्रमित होना बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक पूरे जिले का आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है। देर रात तक की कोरोना संक्रमण की सही स्थिति का पता चल पाएगा।