जशपुर जिले में पुलिस ने बाइक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले में पुलिस ने बाइक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल पांच मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनमें चार चोरी की और एक घटना में इस्तेमाल की गई थी। आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में राजेश पावले (26), राकेश सिंह पावले (24) और अजय सिंह पावले (19) शामिल हैं। इनके खिलाफ पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई प्रार्थी अमित कुजूर की रिपोर्ट के बाद हुई। अमित ने 12 जनवरी 2026 को शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 जनवरी 2026 को वह अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक सी.जी. 14 एम.एम. 1203) से फुलेता साप्ताहिक बाजार गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अंबिकापुर जाने वाली सड़क किनारे खड़ी की थी, लेकिन वापस लौटने पर वह मौके से गायब मिली।

चोरी की बाइक बेचने तलाश रहे थे कस्टमर, तभी पकड़ाए

घटना के बाद प्रार्थी ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर से सूचना मिली कि राजेश पावले अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल बेचने के लिए कस्टमर तलाश रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। आरोपियों ने पकड़े जाने पर छिपने की भी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पत्थलगांव पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने सारे अपराध स्वीकार कर लिए।

चोरों के पास से चोरी की बाइक बरामद

पुलिस के अनुसार, राजेश पावले ने खुद बताया कि किस तरह चोरी की मोटर साइकिल सीजी 14 एमएम 1203 और घटना में इस्तेमाल पल्सर मोटर साइकिल छुपाई थी। इसके बाद ये दोनों मोटरसाइकिल पुलिस ने 13 जनवरी 2026 को जब्त कर ली।

वहीं राकेश सिंह पावले की निशानदेही पर उसके साथियों ने पहले चोरी की हुई हीरो एचएफ डिलक्स और पैशन प्रो मोटर साइकिल जंगल में छुपाई थी। पुलिस ने इन्हें भी बरामद कर लिया।

आरोपी अजय सिंह पावले की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में छुपी प्लेटिना मोटर साइकिल भी बरामद की। सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी की चारों मोटरसाइकिलें बरामद कर आरोपी पकड़े। उन्होंने पुलिस टीम को उत्कृष्ट काम के लिए नकद इनाम भी दिया।

Exit mobile version