रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेज होता हुआ नज़र आ रहा है, कोरोना के मामलों में लगतार वृद्धि होने लगी है। प्रदेश में आज कुल 385 नए कोरोना मरीज पाए गए है। सबसे ज्यादा 69 मरीज रायपुर से मिले है। वहीँ राज्य में आज कुल 162 कोरोना मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कोरोना से 1 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1900 है। आज प्रदेश में12,626 टेस्ट हुए है।
दुर्ग से 53, राजनांदगांव से 38, बालोद से 18, बेमेतरा से26, कबीरधाम से 03, रायपुर से 69, धमतरी से 4, बलौदा बाजार से 17, महासमुंद से 09, गरियाबंद से 02, बिलासपुर से 27, रायगढ़ से 15,कोरबा से 24, जांजगीर- चाम्पा से 22 मुंगेली से 11, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 01, सरगुजा से 05, कोरिया से 07, सूरजपुर से 08, बलरामपुर से 12, जशपुर से 05, बस्तर से 04, कोंडागांव से 00, दंतेवाड़ा से 01, सुकमा से 00, कांकेर से 04, नारायणपुर से 00, बीजापुर से 00, अन्य राज्य से 00 मरीज शामिल है ।