रायपुर। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। कोरोना संक्रमित नायाब तहसीलदार की कोरोना से मौत हो गयी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित अधिकारियों में ये पहली मौत मौत है। पिछले दिनों वो कोरोना संक्रमित पाये गये थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गयी।
नायाब तहसीलदार का नाम जवाहर सिंह मारके हैं, जो बलौदाबाजार जिला के कसडोल में पदस्थ थे। कुछ दिन पहले नायाब तहसीलदार की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया था, इसी बीच उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिसके बाद 2 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज दोपहर उनकी मौत हो गयी। आपको बता दें कि नायाब तहसीलदार की लगातार कोरोना ड्यूटी में तैनात थे, इसी दौरान वो कोरोना पॉजेटिव पाये गये थे।