जमीन विवाद के कारण पुत्र ने किया अपने माता-पिता पर प्राणघातक हमला

थाना पिथौरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 घंटे के भीतर किए आरोपी को गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

शिखादास/ छत्तीसगढ़ क्राइम्स

पिथौरा। जमीन विवाद को लेकर एक पुत्र द्वारा अपने माता-पिता पर प्राण घातक हमला किए जाने की रिपोर्ट दर्ज होते ही पिथौरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो घंटे के अन्दर ही आरोपी पुत्र को हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया।

यहां पर हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशानुसार एवं जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) के निर्देशन में महासमुन्द जिले के प्रत्येक थाना/चौकी प्रभारियों को संज्ञेय अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है।

इसी तारतम्य में दिनाक 23 जून को प्रार्थी इंदल कुमार बरिहा निवासी डूमरपाली थाना पिथौरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम डूमरपाली के प्रेम खरिया उम्र 70 वर्ष एवं उसकी पत्नी रेनी खरिया उम्र 65 वर्ष को जमीन विवाद के कारण उसका बेटा विशाल खड़िया उम्र 33 वर्ष ने अपने माता-पिता के सिर में फावड़ा से प्राणघातक हमला किया है जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई है और घायलों को उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पिथौरा में अपराध क्रमांक-138/20 23 धारा 294 506 307 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विशाल खड़िया पिता प्रेम खड़िया उम्र 33 वर्ष निवासी डूमरपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से खून लगा फावड़ा जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version