महादेव एप के पांच संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के पांच संचालकों को पकड़ा है. भिलाई के जामुल थाना इलाके में सक्रिय संचालकों से लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड और चेकबुक जमा करने के साथ इनके खातों में जमा लाखों की रकम को फ्रीज कराया.

पुलिस ने आरोपियों में अमित कुमार राजभर, विशाल कुमार राय, गुड्डू राजा, दीपक साव, सुनील सिंह को गिरफ्तार किया है, जो लोटस 365 और लोटस 365 विन बुक 46 नाम से एप में खाता संचालित कर रहे थे. पांच आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल, एटीएम कार्ड और चेकबुक हुए बरामद किए गए हैं. इसके साथ इनके खातों में जमा किये गए लाखों रुपयों को भी फ्रिज किया गया है. आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य ब्रांचों में भी कार्रवाई करेगी.

Exit mobile version