एक्सक्लुसिव: बागबाहरा में जल्द शुरू होगा उप पंजीयक का दफ्तर

Chhattisgarh Crimes

242 गांव के लोगों को मिलेगी राहत, महानिरीक्षक पंजीयक को भेजा जा रहा है प्रस्ताव…

जयदेव सिंह/छत्तीसगढ़ क्राइम्स

महासमुंद। खल्लारी विधानसभा के 242 गांव के लोगों को 35 किलोमीटर की दौड़ से राहत देने के लिए बागबाहरा में जल्द शुरू होगा उप पंजीयक कार्यालय। जिसके लिए जिला रजिस्टर द्वारा प्रस्ताव तैयार कर महानिरीक्षक पंजीयक (आईजीआर) रायपुर को भेजा जा रहा है। वहां से हरी झंडी मिलते ही कार्यालय शुरू करने की कवायद तेज कर दी जाएगी।

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनसंख्या 1 लाख 93 हजार के करीब है। इस विधानसभा में क्षेत्र में 242 गांव आता है। यहां के लोगों को जमीन की खरीदी बिक्री के लिए 35 किलोमीटर का सफर कर के जिला मुख्यालय महासमुंद आना पड़ता है। जमीन की खरीदी बिक्री में आने वाले व्यक्ति का पूरा दिन खप जाता है। इससे राहत के लिए जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसे महानिरीक्षक पंजीयक को भेजा जा रहा है। हालांकि प्रस्ताव में बागबाहरा में कार्यालय शुरू होने पर शासन को राजस्व में आय, माह भर में होने वाले पंजीयन (रजिस्ट्री), क्षेत्र की जानकारी और जनसंख्या के आंकड़े बागबाहरा तहसील कार्यालय और उप पंजीयक कार्यालय से जुटाएं गए हैं। महानिरीक्षक पंजीयक से स्वीकृति मिलते ही कार्यालय शुरू करने की कार्यवाही तेज कर दी जाएगी। इस संबंध में जिला रजिस्टर दीपक कुमार मंडावी ने बताया कि, सरायपाली, बसना और पिथौरा में उप पंजीयक कार्यालय संचालित है। महानिरीक्षक पंजीयक कार्यालय से बागबाहरा की जानकारी मांगी गई है। वहां के तहसील कार्यालय गांव, क्षेत्र की जनसंख्या और उप पंजीयक से माह भर में बागबाहरा क्षेत्र के होने वाले रजिस्ट्री की जानकारी एकत्रित कर प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।

क्या कहता है नियम

किसी भी तहसील क्षेत्र में उप पंजीयक कार्यालय शुरू करने के लिए प्रति माह जमीन की खरीदी बिक्री लगभग 500 से अधिक पंजीयन (रजिस्ट्री) होना चाहिए। वहीं अधिसूचित क्षेत्र के लिए माह में 250 पंजीयन (रजिस्ट्री) का होना जरूरी है। हालांकि यह नियम वर्षों पूराना है। जिसमें अब तक कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।

रोजगार का होगा सृजन

वैश्विक महामारी (कोविड-19) के कारण बहुत लोगों की नौकरी चली गई। व्यापार ठप्प हो गया। इसके अलावा बहुत से लोग पहले से ही बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। बागबाहरा में उप पंजीयक कार्यालय शुरू होने पर बहुत से बेरोजगारों के लिए रोजगार का सृजन होगा। जैसे स्टांप वेंडर, अर्जिनविश, टाईपिस्ट आदि कार्य होना जरूरी है।

समय और पैसे की होगी बचत

खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के दूर दराज से जमीन की खरीदी बिक्री के लिए आने वाले लोगों को घर से सुबह ही निकलना पड़ता है। और लौटते रात हो जाती है। बागबाहरा में उप पंजीयक कार्यालय के शुरू होने से लोगों को 35-40 किलोमीटर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। इससे लोगों का समय और सफर में होने वाला व्यय से मुक्ति मिलगी।