रेल्वे, माईस, शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर आठ लाख की धोखाधड़ी, आरोपी युवती गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर।भिलाई के एक दंपती को रेल्वे, माइंस, और शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुर की युवती ने करीब आठ लाख रूपए ऐंठ लिए। यह मामला तब सामने आया जब प्रार्थी ने पुरानी बस्ती थाना में मामला दर्ज़ करवाया। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी पुरानी बस्ती राजेश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी विशाल कात्रुजवार पिता दमोदर कात्रुजवार उम्र 39 साल निवासी भिलाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि नेहा साल्वे निवासी जोरापारा मौदहापारा रायपुर द्वारा प्रार्थी का रेल्वे में टीसी और माईस विभाग में शासकीय नौकरी तथा उसकी पत्नि सपना का शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 26 फरवरी 2020 से माह दिसम्बर 2020 तक किश्तों में पांच लाख तीस हजार रूपए एवं पुर्नेश सोनेकर से दो लाख पचास हजार रुपए लेना बताते हुए सबूत के रुप में लेन देन का वीडियो रिकार्डिग,पेन ड्राईव को पेश किया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपिया के विरूद्ध अपराध कमांक 200/21 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले , नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती मनोज कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार प्रकरण के आरोपिया नेहा साल्वे पति तरूण साल्वे उम्र 28 साल को आज तत्काल पता तलास कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।